कुचामनसिटी: डीडवाना शहर में पिछले दिनों पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत के बाद नगर परिषद द्वारा अब तक पानी निकासी नहीं करने पर शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने परिषद पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने नगर परिषद के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. प्रदर्शन में मृतक बच्चों के परिजन और क्षेत्रवासियों के साथ कई पार्षद भी शामिल हुए और नगर परिषद पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया. आयुक्त झब्बर सिंह ने लोगों से समझाइश की. उन्होंने पानी भराव क्षेत्र का दौरा किया और तत्काल पंप लगाकर पानी निकासी के निर्देश दिए.
तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत के बाद भी नहीं की गई पानी की निकासी, लोगों ने नगर परिषद में किया विरोध प्रदर्शन
Published : Aug 30, 2024, 3:47 PM IST
कुचामनसिटी: डीडवाना शहर में पिछले दिनों पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत के बाद नगर परिषद द्वारा अब तक पानी निकासी नहीं करने पर शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने परिषद पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने नगर परिषद के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. प्रदर्शन में मृतक बच्चों के परिजन और क्षेत्रवासियों के साथ कई पार्षद भी शामिल हुए और नगर परिषद पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया. आयुक्त झब्बर सिंह ने लोगों से समझाइश की. उन्होंने पानी भराव क्षेत्र का दौरा किया और तत्काल पंप लगाकर पानी निकासी के निर्देश दिए.