रुद्रप्रयाग जिले में बारिश से केदारनाथ हाईवे गुप्तकाशी में विद्याधाम के पास करीब बीस मीटर धंस गया है. जिससे आवाजाही करना जोखिम भरा हो गया है. कार्यदायी संस्था ने क्षतिग्रस्त भाग के चारों ओर साइन बोर्ड लगा दिए हैं. वहीं, गुप्तकाशी-कालीमठ मार्ग पर बीती रात भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से कुछ घंटे बाधित रहा. जबकि, इस मार्ग पर विद्यापीठ त्रिवेणी घाट के पास काली धार, त्रिवेणी पुल के आगे अंधे मोड़ और जूनियर स्कूल कालीमठ से आगे पुल पर चट्टानों के टूटने का सिलसिला जारी है.
गुप्तकाशी में केदारनाथ हाईवे बीस मीटर धंसा, कालीमठ से आगे चट्टानों के टूटने का सिलसिला जारी
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 31, 2024, 6:29 PM IST
रुद्रप्रयाग जिले में बारिश से केदारनाथ हाईवे गुप्तकाशी में विद्याधाम के पास करीब बीस मीटर धंस गया है. जिससे आवाजाही करना जोखिम भरा हो गया है. कार्यदायी संस्था ने क्षतिग्रस्त भाग के चारों ओर साइन बोर्ड लगा दिए हैं. वहीं, गुप्तकाशी-कालीमठ मार्ग पर बीती रात भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से कुछ घंटे बाधित रहा. जबकि, इस मार्ग पर विद्यापीठ त्रिवेणी घाट के पास काली धार, त्रिवेणी पुल के आगे अंधे मोड़ और जूनियर स्कूल कालीमठ से आगे पुल पर चट्टानों के टूटने का सिलसिला जारी है.