जींद में हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर सरकारी चिकित्सकों ने नेशनल डॉक्टर डे को काले दिवस के रूप में मनाया. दरअसल, चिकित्सकों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मांगों पर सहमति जताए जाने के बाद भी उन्हें लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छह महीने बाद भी मांगों पर एसएमओ की सीधी भर्ती रोकने और केंद्रीय सरकारी डॉक्टरों के समान एसीपी भर्ती नहीं की जा रही है. मेडिकल अफसर के 3900 पदों में से 1100, एसएमओ के 636 पदों में से 250 और निदेशक के आठ पदों में से पांच पद खाली हैं.
जींद में डॉक्टरों ने मनाया काला दिवस, बोले- मांगें मानकर भी लागू नहीं कर रही सरकार
Published : Jul 2, 2024, 9:01 AM IST
जींद में हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर सरकारी चिकित्सकों ने नेशनल डॉक्टर डे को काले दिवस के रूप में मनाया. दरअसल, चिकित्सकों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मांगों पर सहमति जताए जाने के बाद भी उन्हें लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छह महीने बाद भी मांगों पर एसएमओ की सीधी भर्ती रोकने और केंद्रीय सरकारी डॉक्टरों के समान एसीपी भर्ती नहीं की जा रही है. मेडिकल अफसर के 3900 पदों में से 1100, एसएमओ के 636 पदों में से 250 और निदेशक के आठ पदों में से पांच पद खाली हैं.