झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जेईपीसी द्वारा संचालित कार्यक्रम, विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा के लिए हर महीने जिलों के उपायुक्तों, उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जेईपीसी निदेशक आदित्य रंजन द्वारा जारी पत्र के अनुसार समग्र शिक्षा के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों गतिविधियों की समीक्षा, हर महीने डीसी की अध्यक्षता में बैठक कराना है. साथ ही जिला के उप विकास आयुक्त के साथ भी समग्र शिक्षा के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी एवं सुचारु रूप से क्रियान्वयन के लिए समय-समय पर उनका सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु उनकी अध्यक्षता में भी बैठक होनी है.
जिला स्तर पर समग्र शिक्षा की समीक्षा बैठक नहीं होने से जेईपीसी नाराज, सभी जिलों को हर महीने मीटिंग सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश
Published : May 30, 2024, 10:58 PM IST
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जेईपीसी द्वारा संचालित कार्यक्रम, विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा के लिए हर महीने जिलों के उपायुक्तों, उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जेईपीसी निदेशक आदित्य रंजन द्वारा जारी पत्र के अनुसार समग्र शिक्षा के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों गतिविधियों की समीक्षा, हर महीने डीसी की अध्यक्षता में बैठक कराना है. साथ ही जिला के उप विकास आयुक्त के साथ भी समग्र शिक्षा के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी एवं सुचारु रूप से क्रियान्वयन के लिए समय-समय पर उनका सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु उनकी अध्यक्षता में भी बैठक होनी है.