संभल: 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को जिला के पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं पर उनकी खास निगरानी रहेगी. अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखने के लिए जिले भर में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. किसी भी फरियादी को एसपी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़े. इसके लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि थाने स्तर पर ही जन सुनवाई हो. अब फरियादी CUG नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उनको थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.
संभल पुलिस की पहल; नहीं काटने पड़ेंगे थानों के चक्कर, फरियादी CUG नंबर पर दर्ज कर सकेंगे शिकायत
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 13, 2024, 8:35 PM IST
संभल: 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी कृष्ण कुमार ने शुक्रवार को जिला के पुलिस अधीक्षक का चार्ज संभाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं पर उनकी खास निगरानी रहेगी. अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखने के लिए जिले भर में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. किसी भी फरियादी को एसपी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़े. इसके लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि थाने स्तर पर ही जन सुनवाई हो. अब फरियादी CUG नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उनको थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.