नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा की कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपित ट्रक में 205 किलो गांजा ओडिशा से दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने के लिए ला रहा था. गांजा को टमाटर की क्रेटों के नीचे छिपाकर ला रहा था. सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस छिजारसी के पास बने फुट ओवरब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी. ट्रक में टमाटर की क्रेट रखी थीं. उसके नीचे गांजा था. गांजे का वजन करीब 205 किलो है. आरोपित की पहचान राजस्थान जिला अलवर के गांव नारका के कासम दीन के रूप में हुई.
टमाटर में छुपाकर ले जा रहे 205 किलो गांजे के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
Published : Jul 15, 2024, 10:35 PM IST
नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा की कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपित ट्रक में 205 किलो गांजा ओडिशा से दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने के लिए ला रहा था. गांजा को टमाटर की क्रेटों के नीचे छिपाकर ला रहा था. सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस छिजारसी के पास बने फुट ओवरब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी. ट्रक में टमाटर की क्रेट रखी थीं. उसके नीचे गांजा था. गांजे का वजन करीब 205 किलो है. आरोपित की पहचान राजस्थान जिला अलवर के गांव नारका के कासम दीन के रूप में हुई.