इंदौर: अहमदाबाद के एक व्यापारी ने एरोड्रम थाना में लुटेरी दुल्हन सहित उसके गैंग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित के मुताबिक, उसने अपनी शादी के लिए इंदौर निवासी राजेश से बातचीत की थी. आरोपी राजेश ने दो लोगों से कारोबारी की मुलाकात कराई. इसके बाद एक युवती से पीड़ित की शादी करा दी गई. कुछ दिनों तक उसकी पत्नी इंदौर में रही, लेकिन अचानक लाखों रुपए व जेवरात लेकर गायब हो गई. इसके बाद कारोबारी ने शादी कराने वाले महेंद्र, काजल, राजेश और दुल्हन व उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
इंदौर में लुटेरी दुल्हन का कहर, लाखों रुपए और जेवरात लेकर हो गई 'फुर्र'
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 14, 2024, 2:20 PM IST
इंदौर: अहमदाबाद के एक व्यापारी ने एरोड्रम थाना में लुटेरी दुल्हन सहित उसके गैंग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित के मुताबिक, उसने अपनी शादी के लिए इंदौर निवासी राजेश से बातचीत की थी. आरोपी राजेश ने दो लोगों से कारोबारी की मुलाकात कराई. इसके बाद एक युवती से पीड़ित की शादी करा दी गई. कुछ दिनों तक उसकी पत्नी इंदौर में रही, लेकिन अचानक लाखों रुपए व जेवरात लेकर गायब हो गई. इसके बाद कारोबारी ने शादी कराने वाले महेंद्र, काजल, राजेश और दुल्हन व उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.