फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले के 928 अग्निवीर रंगरूट सोमवार को भारतीय सेना का हिस्सा बने. इन अग्निवीर जवानों को 31 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षण फतेहगढ़ कैंट के राजपूत रेजीमेंट के करिअप्पा परेड ग्राउंड हुआ. सोमवार को पासिंग ऑउट परेड की सलामी कमानडेंट ब्रिगेडियर एचएस सन्धू ने ली. इस दौरान अग्निवीर सैनिक लक्ष्य गुर्जर को सर्वोत्तम कैडेट मेडल प्रदान किया गया. इस मौके पर रेजीमेंट के जवानों बैंड ने कई मधुर धुनें बजाकर उपस्थित सैन्य अधिकारियों, सैनिकों और जवानों के परिजनों का मन मोह लिया.
928 अग्निवीर रंगरूट भारतीय राजपूत रेजिमेंट में शामिल, लक्ष्य गुर्जर को सर्वोत्तम कैडेट मेडल
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 3, 2024, 4:04 PM IST
फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले के 928 अग्निवीर रंगरूट सोमवार को भारतीय सेना का हिस्सा बने. इन अग्निवीर जवानों को 31 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षण फतेहगढ़ कैंट के राजपूत रेजीमेंट के करिअप्पा परेड ग्राउंड हुआ. सोमवार को पासिंग ऑउट परेड की सलामी कमानडेंट ब्रिगेडियर एचएस सन्धू ने ली. इस दौरान अग्निवीर सैनिक लक्ष्य गुर्जर को सर्वोत्तम कैडेट मेडल प्रदान किया गया. इस मौके पर रेजीमेंट के जवानों बैंड ने कई मधुर धुनें बजाकर उपस्थित सैन्य अधिकारियों, सैनिकों और जवानों के परिजनों का मन मोह लिया.