नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल के मेडिकल चेकअप के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के शामिल होने की अनुमति देने की मांग पर सुनवाई टाल दी है. मामले में अगली सुनवाई 19 जून को होगी. वहीं 19 जून को ही केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. शनिवार को सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि कोर्ट के आदेश की प्रति रात में ही मिली है. इसके बाद जेल प्रशासन ने जवाब देने के लिए समय की मांग की थी.
अरविंद केजरीवाल की मेडिकल जांच के दौरान पत्नी को शामिल होने की अनुमति देने की मांग पर सुनवाई 19 जून को
Published : Jun 15, 2024, 6:11 PM IST
नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल के मेडिकल चेकअप के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के शामिल होने की अनुमति देने की मांग पर सुनवाई टाल दी है. मामले में अगली सुनवाई 19 जून को होगी. वहीं 19 जून को ही केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. शनिवार को सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि कोर्ट के आदेश की प्रति रात में ही मिली है. इसके बाद जेल प्रशासन ने जवाब देने के लिए समय की मांग की थी.