आजमगढ़: जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव में गलाघोंटू बीमारी से एक हफ्ते के अंदर दो बच्चों की मौत हो गई है. जबकि दो बच्चों का इलाज चल रहा है. इससे पहले भी जिले के निजामाबाद के गांव सीधा सुल्तानपुर में गलाघोंटू से पिछले 10 दिनों में 6 मासूम बच्चों की मौत हो गई. तो 10 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. जिले के सीधा सुल्तानपुर नट बस्ती में गलाघोंटू से जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र डेढ़ से छह साल के बीच है. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है.
आजमगढ़ में गलाघोंटू का कहर, र्फारेहा में दो बच्चों की मौत, इलाके में 10 दिन के अंदर 8 बच्चे गवां चुके जान
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 25, 2024, 10:42 PM IST
आजमगढ़: जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव में गलाघोंटू बीमारी से एक हफ्ते के अंदर दो बच्चों की मौत हो गई है. जबकि दो बच्चों का इलाज चल रहा है. इससे पहले भी जिले के निजामाबाद के गांव सीधा सुल्तानपुर में गलाघोंटू से पिछले 10 दिनों में 6 मासूम बच्चों की मौत हो गई. तो 10 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. जिले के सीधा सुल्तानपुर नट बस्ती में गलाघोंटू से जान गंवाने वाले बच्चों की उम्र डेढ़ से छह साल के बीच है. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है.