हरदोई: गुरुवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नगर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने सबसे पहले पुलिस अधीक्षक आवास के पास नाले का निरीक्षण किया. यहां, उन्होंने नाले में कूड़ा देखकर चेयरमैन से नाराजगी जाहिर कर अधिशाषी अधिकारी की फटकार लगाई. साथ ही तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए और नाली से अतिक्रमण हटाने के लिए आदेशित किया. पिहानी चुंगी के बाद जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी आवास वाली गली में नाला सफाई की स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर तत्काल तत्काल नाले से कचरा निकालकर बाहर निर्धारित स्थान पर डलवाने के निर्देश दिए.
हरदोई शहर में गंदगी का अंबार; डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने जमकर लगायी क्लास
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 29, 2024, 4:27 PM IST
हरदोई: गुरुवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नगर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने सबसे पहले पुलिस अधीक्षक आवास के पास नाले का निरीक्षण किया. यहां, उन्होंने नाले में कूड़ा देखकर चेयरमैन से नाराजगी जाहिर कर अधिशाषी अधिकारी की फटकार लगाई. साथ ही तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए और नाली से अतिक्रमण हटाने के लिए आदेशित किया. पिहानी चुंगी के बाद जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी आवास वाली गली में नाला सफाई की स्थिति संतोषजनक न पाए जाने पर तत्काल तत्काल नाले से कचरा निकालकर बाहर निर्धारित स्थान पर डलवाने के निर्देश दिए.