आज़मगढ़ : यूपी एटीएस ने बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. टीम ने खुलासा करते हुए तीन सदस्यों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने आजमगढ़ के सीएमओ कार्यालय में संविदा पर तैनात महिला अनीता यादव के साथ-साथ आरोपी शिवाकांत और आनंद यादव को भी गिरफ्तार किया है. दावा है कि आरोपी नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS) पोर्टल पर अधिकृत आईडी का दुरुपयोग कर बड़ी संख्या में फर्जी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बना रहे थे. शिवानन्द ने बताया है कि अनीता और आनंद यादव पैसे लेकर आईडी उपलब्ध कराते थे.
UP ATS की बड़ी कार्रवाई; फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, आजमगढ़ से महिला संविदाकर्मी समेत तीन गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 30, 2024, 10:54 PM IST
आज़मगढ़ : यूपी एटीएस ने बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. टीम ने खुलासा करते हुए तीन सदस्यों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने आजमगढ़ के सीएमओ कार्यालय में संविदा पर तैनात महिला अनीता यादव के साथ-साथ आरोपी शिवाकांत और आनंद यादव को भी गिरफ्तार किया है. दावा है कि आरोपी नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS) पोर्टल पर अधिकृत आईडी का दुरुपयोग कर बड़ी संख्या में फर्जी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बना रहे थे. शिवानन्द ने बताया है कि अनीता और आनंद यादव पैसे लेकर आईडी उपलब्ध कराते थे.