फिरोजाबाद: अगस्त महीने में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में नाम बदलकर परीक्षा देने वाले जालसाज को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इस जालसाज के खिलाफ पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड से शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश मिले थे. थाना प्रभारी नसीरपुर राजीव कुमार ने बताया कि अरविंद कुमार पुत्र विशम्भर सिंह निवासी गांव नसीरपुर थाना नसीरपुर को गिरफ्तार किया गया है. अरविंद ने फर्जी दस्तावेज तैयार किये. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को दो बार पास किया. इन परीक्षाओं में जन्मतिथि बदलवायी. अरविंद के स्थान पर नरेंद्र नाम रखकर परीक्षा दी थी.
फिरोजाबाद में नाम बदलकर दी थी पुलिस भर्ती परीक्षा, फर्जी दस्तावेजों के साथ नटवरलाल गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 21, 2024, 8:36 PM IST
फिरोजाबाद: अगस्त महीने में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में नाम बदलकर परीक्षा देने वाले जालसाज को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. इस जालसाज के खिलाफ पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड से शुक्रवार को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश मिले थे. थाना प्रभारी नसीरपुर राजीव कुमार ने बताया कि अरविंद कुमार पुत्र विशम्भर सिंह निवासी गांव नसीरपुर थाना नसीरपुर को गिरफ्तार किया गया है. अरविंद ने फर्जी दस्तावेज तैयार किये. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को दो बार पास किया. इन परीक्षाओं में जन्मतिथि बदलवायी. अरविंद के स्थान पर नरेंद्र नाम रखकर परीक्षा दी थी.