मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का खौफ दिखाकर 36.88 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. आरोपियों ने खुद को ईडी कार्यालय लखनऊ के अधिकारी बताया था. गुजरात निवासी गोस्वामी पुत्र गोविंद गिरी गोस्वामी निवासी अहमदाबाद की आनंद मिलन टावर शाही बाग कालोनी के रहने वाले हैं. वह मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में सीएमएस के पद तैनात हैं. उनका आरोप है कि 1 मार्च को उनके पास व्हाट्सएप कॉल आई थी और उनको धमकाकर 36.88 लाख रुपये की ठगी की गयी. मंसूरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ED की कार्रवाई के नाम पर ठगी: मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के CMS को 36.88 लाख रुपये का चूना लगाया
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 29, 2024, 3:35 PM IST
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का खौफ दिखाकर 36.88 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. आरोपियों ने खुद को ईडी कार्यालय लखनऊ के अधिकारी बताया था. गुजरात निवासी गोस्वामी पुत्र गोविंद गिरी गोस्वामी निवासी अहमदाबाद की आनंद मिलन टावर शाही बाग कालोनी के रहने वाले हैं. वह मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में सीएमएस के पद तैनात हैं. उनका आरोप है कि 1 मार्च को उनके पास व्हाट्सएप कॉल आई थी और उनको धमकाकर 36.88 लाख रुपये की ठगी की गयी. मंसूरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.