विकासनगर: सहसपुर थाना पुलिस ने रोडवेज बस चालक और परिचालक के साथ मारपीट करने वाले पांचवें आरोपी एजाज (निवासी खुशालपुर) को सभावाला तिराह से गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. सहसपुर पुलिस ने इससे पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हरिद्वार से सैया के लिए चलने वाली रोडवेज बस चालक रमेश तोमर ने 19 अगस्त को तहरीर दी थी, जिसमें बताया थी कि कार चालक ने बस को पीछे हटने को लेकर मारपीट शुरू कर दी थी, जिससे चालक और परिचालक को गंभीर चोटें आई थी.
रोडवेज बस चालक-परिचालक के साथ मारपीट करने वाला पांचवां आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 28, 2024, 8:06 PM IST
विकासनगर: सहसपुर थाना पुलिस ने रोडवेज बस चालक और परिचालक के साथ मारपीट करने वाले पांचवें आरोपी एजाज (निवासी खुशालपुर) को सभावाला तिराह से गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. सहसपुर पुलिस ने इससे पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हरिद्वार से सैया के लिए चलने वाली रोडवेज बस चालक रमेश तोमर ने 19 अगस्त को तहरीर दी थी, जिसमें बताया थी कि कार चालक ने बस को पीछे हटने को लेकर मारपीट शुरू कर दी थी, जिससे चालक और परिचालक को गंभीर चोटें आई थी.