आगरा: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और आगरा पुलिस कमिश्नरेट की एसओजी ने शुक्रवार शाम भ्रूण परीक्षण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और एसओजी की संयुक्त टीम ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के बाईंपुर स्थित एक मकान में छापा मारा. मौके से पांच लोग हिरासत में लिए हैं. एसओजी टीम उनसे सिकंदरा थाना में पूछताछ कर रही. आरोपी मोटी रकम लेकर गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग बताते थे. भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाला चिकित्सक भनक लगने पर फरार हो गया है. जिसकी तलाश में एसओजी लगी है.
आगरा में भ्रूण लिंग जांच करने वाले रैकेट का पर्दाफॉश, पांच हिरासत में
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 9, 2024, 8:40 PM IST
|Updated : Aug 9, 2024, 8:49 PM IST
आगरा: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और आगरा पुलिस कमिश्नरेट की एसओजी ने शुक्रवार शाम भ्रूण परीक्षण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और एसओजी की संयुक्त टीम ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के बाईंपुर स्थित एक मकान में छापा मारा. मौके से पांच लोग हिरासत में लिए हैं. एसओजी टीम उनसे सिकंदरा थाना में पूछताछ कर रही. आरोपी मोटी रकम लेकर गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग बताते थे. भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाला चिकित्सक भनक लगने पर फरार हो गया है. जिसकी तलाश में एसओजी लगी है.