फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में छह साल पुराने डकैती के मामले में कोर्ट ने बाबरिया गिरोह के छह सदस्यों को दोषी करार देकर 10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 50 हजार का अर्थदंड भी लगाया है. जबकि गैंगरेप और पास्को एक्ट में सभी आरोपियों को दोष मुक्त किया है. घटना 26 जनवरी 2018 की है. जब कोतवाली कायमगंज इलाके में एक घर में घुसे आरोपियों ने घर वालों के साथ मारपीट कर 4 हजार नकद और जेवरात लूट लिया. वहीं इस दौरान महिला के साथ गैंगरेप करने का भी आरोप लगाया था लेकिन ये आरोप सिद्ध नहीं पाया.
फर्रुखाबाद: बाबरिया गिरोह के 6 सदस्यों को 10 साल की सजा, 6 साल पुराने डकैती के मामले में कार्ट का फैसला
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 4, 2024, 10:09 PM IST
फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में छह साल पुराने डकैती के मामले में कोर्ट ने बाबरिया गिरोह के छह सदस्यों को दोषी करार देकर 10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 50 हजार का अर्थदंड भी लगाया है. जबकि गैंगरेप और पास्को एक्ट में सभी आरोपियों को दोष मुक्त किया है. घटना 26 जनवरी 2018 की है. जब कोतवाली कायमगंज इलाके में एक घर में घुसे आरोपियों ने घर वालों के साथ मारपीट कर 4 हजार नकद और जेवरात लूट लिया. वहीं इस दौरान महिला के साथ गैंगरेप करने का भी आरोप लगाया था लेकिन ये आरोप सिद्ध नहीं पाया.