कानपुर: सीसामऊ सीट पर भाजपा के समर्थन में रोड शो के लिए पहुंचे सीएम योगी का लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया. शहर के बजरिया चौराहे पर जैसे ही दोपहर एक बजकर 33 मिनट पर सीएम योगी भगवा रथ पर सवार हुए, हर तरफ योगी-योगी के नारे लगने लगे. इसके बाद फिर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उन्हें भगवा टोपी पहनाई. साथ ही हाथ में कमल के चिह्न का छोटा कटआउट थमाया.
सीएम योगी के साथ रथ पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी भी मौजूद रहे. रोड शो को देखने के लिए लोग घर की छतों पर हाथों में तख्तियां लिए खड़े नजर आए. इस पर लिखा था-'बंटोगे तो कटोगे'. सीएम योगी ने रथ से ही सभी का अभिवादन करने के लिए हाथ हिलाया. सीएम योगी का रथ बजरिया से संगीत टाकीज चौराहा की ओर जैसे-जैसे बढ़ा, वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ता गया. हर तरफ जय श्री राम, मोदी-योगी जिंदाबाद के नारों की गूंज थी जाते-जाते सीएम ने भी कहा- ध्यान रखना बस एक बात, बंट गए तो कट गए. उन्होंने कार्यकर्ताओं क़ो संदेश दिया कि 20 नवंबर क़ो सीसामऊ बिधानसभा क्षेत्र के हर घर से वोट जरूर पड़े, इसकी फिक्र आपको करनी होगी.
लोग बोले-बिल्कुल पीएम मोदी की तरह दिखा रोड शो: सीएम योगी के रोड शो में शामिल अधिकतर लोगों का कहना था कि सीएम योगी का रोड शो बिल्कुल पीएम मोदी के रोड शो जैसा था. गुमटी नंबर 5 निवासी प्रभजोत सिंह ने कहा कि सीएम हाथ में ठीक वैसे ही कमल का कटआउट लिए थे, जैसे लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी अपने हाथों में कटआउट लेकर आए थे. पीरोड निवासी खुशबू अग्रवाल ने कहा कि सीएम ने रोड शो के दौरान हर वर्ग के लोगों से संवाद किया. उनके लिए ब्लॉक्स बनवाए, कमोबेश ऐसा ही दृश्य पीएम मोदी के रोड शो में दिखा था.
सुशासन के लिए भाजपा, समृद्धि के लिए भाजपा, विकास के लिए भाजपा...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2024
जनपद अलीगढ़ के खैर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में... https://t.co/oEb28SPP4n
एक हफ्ते में दो बार कानपुर आए सीएम योगी: शहर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव क़ो लेकर सीएम योगी खुद कितना गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया का सकता है कि वे एक हफ्ते में दो बार कानपुर आए. नौ नवंबर क़ो जहां सीएम योगी ने शहर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में जनसभा की थी, वहीं 16 नवंबर यानी शनिवार क़ो बजरिया से लेकर संगीत टाकीज तक रोड शो किया.
इससे पहले सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए बजरिया से लेकर संगीत टाकीज चौराहा तक 50 गलियों में आमजन की आवाजाही बंद रहीं. भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया, रोड शो के शुरू होने से पहले संत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शंखनाद करते हुए रोड शो की शुरुआत हुई. 500 महिला मोर्चा की पदाधिकारी कमल की आकृति वाली भगवा साड़ी पहनकर नारों के साथ आगे चलीं.
अलीगढ़ में बोले सीए योगी- देश का विभाजन मुस्लिम लीग ने किया, उसी काम को समाजवादी पार्टी कर रही है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को खैर विधानसभा उपचुनाव में तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए जट्टारी के पालीवाल फार्म हाउस पहुंचे. योगी आदित्यनाथ इससे पहले प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा में जनसभा के लिए पहुंचे थे, वहीं कानपुर की शिक्षा मऊ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो में भाग लिया. यहां योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं केवल यही अपील करने आया हूं कि अलीगढ़ को भूलना नहीं होगा, भूलना भी नहीं चाहिए. 1906 का यही अलीगढ़ है, जब यहां पर भारत के विभाजन की नींव रखने वाली मुस्लिम लीग की स्थापना हुई थी. अलीगढ़ ने उनकी चलने नहीं दी, लेकिन देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटने के मंसूबे सफल हो गए . मुस्लिम लीग की स्थापना कराची में नहीं हुई, इस्लामाबाद में नहीं हुई, ढाका में नहीं हुई. इसकी स्थापना इसी अलीगढ़ में हुई थी. यह खतरनाक मंसूबे अभी भी समाप्त नहीं हुए हैं. इसलिए आया हूं. उस समय जो काम समाज को बांटने का मुस्लिम लीग कर रही थी, वही, कार्य समाजवादी पार्टी कर रही है. देश का 1947 में दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन हुआ. लाखों निर्दोष नागरिक काटे गए, लेकिन सत्ता में ऐश करने वाले अपनी राजसी ठाठ -बांट के साथ सत्ता को अपनी बपौती बनाकर आज भी जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने में लगे हैं.
ये भी पढ़ें- झांसी अग्निकांड; मिलिए उस नाना से, जो जान पर खेलकर अपने नाती सहित 20 बच्चों को मौत के मुंह खींच लाया