रांची: कोलकाता के आरजी कर सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए यौन उत्पीड़न और उसके बाद उसकी हत्या की घटना से देशभर के डॉक्टर आक्रोशित हैं. झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने भी घटना के विरोध में रविवार रात आक्रोशपूर्ण कैंडल मार्च निकाला. रिम्स जेडीए के बैनर तले उन्होंने हाथों में कैंडल लेकर रिम्स परिसर से मेडिकल चौक तक मार्च निकाला और पूरे मामले में दोषी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. कैंडल मार्च में रिम्स जेडीए अध्यक्ष डॉ अंकित कुमार के साथ सैकड़ों जूनियर डॉक्टर और अन्य डॉक्टर शामिल हुए.
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में रांची में प्रदर्शन, RIMS के जूनियर डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च
Published : Aug 12, 2024, 7:00 AM IST
रांची: कोलकाता के आरजी कर सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए यौन उत्पीड़न और उसके बाद उसकी हत्या की घटना से देशभर के डॉक्टर आक्रोशित हैं. झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने भी घटना के विरोध में रविवार रात आक्रोशपूर्ण कैंडल मार्च निकाला. रिम्स जेडीए के बैनर तले उन्होंने हाथों में कैंडल लेकर रिम्स परिसर से मेडिकल चौक तक मार्च निकाला और पूरे मामले में दोषी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. कैंडल मार्च में रिम्स जेडीए अध्यक्ष डॉ अंकित कुमार के साथ सैकड़ों जूनियर डॉक्टर और अन्य डॉक्टर शामिल हुए.