लखनऊ : केजीएमयू एनेस्थीसिया विभाग की ओर से चार दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्टिक के पांचवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का आयोजन एयरपोर्ट के निकट स्थित निजी होटल में किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इलाज में एनेस्थीसिया विशेषज्ञों की भूमिका अहम होती है. मौजूदा समय में एनेस्थीसिया विशेषज्ञों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. मेडिकल संस्थानों में रोबोटिक सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट, लिवर प्रत्यारोपण जैसी सुविधाएं प्रदेश में हो रही हैं. प्रदेश सरकार अस्पतालों को अपग्रेड करने का लगातार प्रयास कर रही है.
इलाज में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ की भूमिका अहम, बढ़ी जिम्मेदारी: ब्रजेश पाठक
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 14, 2024, 10:46 PM IST
लखनऊ : केजीएमयू एनेस्थीसिया विभाग की ओर से चार दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्टिक के पांचवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का आयोजन एयरपोर्ट के निकट स्थित निजी होटल में किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इलाज में एनेस्थीसिया विशेषज्ञों की भूमिका अहम होती है. मौजूदा समय में एनेस्थीसिया विशेषज्ञों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. मेडिकल संस्थानों में रोबोटिक सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट, लिवर प्रत्यारोपण जैसी सुविधाएं प्रदेश में हो रही हैं. प्रदेश सरकार अस्पतालों को अपग्रेड करने का लगातार प्रयास कर रही है.