नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हथियार की नुमाइश करना एक युवक को भारी पड़ गया. उत्तर पूर्वी दिल्ली की एटीएस की टीम ने आरोपी को न्यू उस्मानपुर इलाके से गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानदेही पर सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल हुई है. डीसीपी जॉय टीर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनुराग अन्नू (22) के रूप में की गई है. दरअसल एएटीएस की टीम को सोशल मीडिया उन लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है, जो हथियार प्रदर्शित करते हुए फोटोग्राफ या वीडियो अपलोड करते हैं. उनकी जानकारी पर युवक गिरफ्तार किया गया.
सोशल मीडिया पर हथियार की नुमाइश करने वाला गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहता था
Published : Sep 11, 2024, 8:00 AM IST
नई दिल्ली: इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हथियार की नुमाइश करना एक युवक को भारी पड़ गया. उत्तर पूर्वी दिल्ली की एटीएस की टीम ने आरोपी को न्यू उस्मानपुर इलाके से गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानदेही पर सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल हुई है. डीसीपी जॉय टीर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनुराग अन्नू (22) के रूप में की गई है. दरअसल एएटीएस की टीम को सोशल मीडिया उन लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है, जो हथियार प्रदर्शित करते हुए फोटोग्राफ या वीडियो अपलोड करते हैं. उनकी जानकारी पर युवक गिरफ्तार किया गया.