आगराः यूपी में खाद के लिए किसान भटक रहे हैं. ऐसे में आगरा के किरावली में शुक्रवार रात डीएपी लदे ट्राला से 25 टन डीएपी पकड़ी गई है. जो नमक और रिफाइंड के बिल पर जा रही थी. चालक और क्लीनर समेत अन्य लोग हिरासत में लिए. दोनों ने बताया कि गाजियाबाद के मुरादनगर से डीएपी की खेप लेकर आए थे. यहां से डीएपी राजस्थान के गंगापुर जानी थी. एसडीएम किरावली राजेश कुमार ने बताया कि चालक से डीएपी के परिवहन से संबंधित बिल देखे तो उसमें साल्ट और रिफाइंड लिखा था. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
आगरा में नमक और रिफाइंड के बिल पर जा रही डीएपी पकड़ी, दो गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 5, 2024, 9:26 AM IST
आगराः यूपी में खाद के लिए किसान भटक रहे हैं. ऐसे में आगरा के किरावली में शुक्रवार रात डीएपी लदे ट्राला से 25 टन डीएपी पकड़ी गई है. जो नमक और रिफाइंड के बिल पर जा रही थी. चालक और क्लीनर समेत अन्य लोग हिरासत में लिए. दोनों ने बताया कि गाजियाबाद के मुरादनगर से डीएपी की खेप लेकर आए थे. यहां से डीएपी राजस्थान के गंगापुर जानी थी. एसडीएम किरावली राजेश कुमार ने बताया कि चालक से डीएपी के परिवहन से संबंधित बिल देखे तो उसमें साल्ट और रिफाइंड लिखा था. दोनों से पूछताछ की जा रही है.