कानपुर: किदवई नगर थाना क्षेत्र से करीब 35 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. स्वरूप नगर में रहने वाले राजीव दुबे और रश्मि दुबे ने किदवई नगर की एक बिल्डिंग में रिवाइवल वर्ल्ड नाम से एक संस्था खोली थी, जिसमें यह दावा किया था कि ऑक्सीजन थेरेपी के माध्यम से बूढ़े से जवान बना देंगे. इसके बाद एक-एक कर कई लोगों को अपना शिकार बना लिया. लोगों के करीब 35 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए. इस पूरे मामले में एसीपी बाबू पुरवा अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि मामले में FIR भी दर्ज कर ली गई है.
कानपुर में दंपती ने की 35 करोड़ की ठगी, FIR
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 3, 2024, 10:01 PM IST
कानपुर: किदवई नगर थाना क्षेत्र से करीब 35 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. स्वरूप नगर में रहने वाले राजीव दुबे और रश्मि दुबे ने किदवई नगर की एक बिल्डिंग में रिवाइवल वर्ल्ड नाम से एक संस्था खोली थी, जिसमें यह दावा किया था कि ऑक्सीजन थेरेपी के माध्यम से बूढ़े से जवान बना देंगे. इसके बाद एक-एक कर कई लोगों को अपना शिकार बना लिया. लोगों के करीब 35 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए. इस पूरे मामले में एसीपी बाबू पुरवा अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि मामले में FIR भी दर्ज कर ली गई है.