गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद, गोरखपुर के विभिन्न चौराहों और यूनिपोल पर गुरुवार से लगे हुए कुछ पोस्टर और होर्डिग के जरिए, शहर का माहौल बिगड़ने का प्रयास किया है. इस पोस्ट पर लिखा हुआ था कि "घमंड टूटने की बधाई". इस पोस्टर और होर्डिंग का रंग समाजवादी पार्टी के झंडे से मिलता-जुलता है. होर्डिंग में समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल भी दिखाई दे रहा है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही नगर निगम भी इस मामले में जांच कर रहा है.
रिजल्ट के बाद विवादित पोस्टर से गोरखपुर में मचा बवाल, नगर निगम और पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 6, 2024, 6:24 PM IST
गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद, गोरखपुर के विभिन्न चौराहों और यूनिपोल पर गुरुवार से लगे हुए कुछ पोस्टर और होर्डिग के जरिए, शहर का माहौल बिगड़ने का प्रयास किया है. इस पोस्ट पर लिखा हुआ था कि "घमंड टूटने की बधाई". इस पोस्टर और होर्डिंग का रंग समाजवादी पार्टी के झंडे से मिलता-जुलता है. होर्डिंग में समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल भी दिखाई दे रहा है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही नगर निगम भी इस मामले में जांच कर रहा है.