चंडीगढ़ में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमओडब्ल्यूएंडसीडी) ने चंडीगढ़ सहित छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फेस ऑथेंटिकेशन और ओटीपी मॉड्यूल के माध्यम से पोषण ट्रैकर की एक महत्वपूर्ण पायलट परियोजना की शुरुआत की है. इस पहल का उद्देश्य पूरक पोषण कार्यक्रम (एसएनपी) के तहत टेक-होम राशन (टीएचआर) के वितरण में पारदर्शिता लाना और धोखाधड़ी की संभावनाओं को खत्म करना है. पोषण ट्रैकर, मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत कुपोषण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चंडीगढ़ के सभी 450 आंगनबाड़ी केंद्रों में इस ट्रैकर को सफलतापूर्वक लागू किया गया है.
चंडीगढ़ में पारदर्शी टीएनआर वितरण के लिए पोषण ट्रैकर में फेस ऑथेंटिकेशन के पायलट कार्यान्वयन की समीक्षा
Published : Aug 24, 2024, 3:08 PM IST
चंडीगढ़ में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमओडब्ल्यूएंडसीडी) ने चंडीगढ़ सहित छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फेस ऑथेंटिकेशन और ओटीपी मॉड्यूल के माध्यम से पोषण ट्रैकर की एक महत्वपूर्ण पायलट परियोजना की शुरुआत की है. इस पहल का उद्देश्य पूरक पोषण कार्यक्रम (एसएनपी) के तहत टेक-होम राशन (टीएचआर) के वितरण में पारदर्शिता लाना और धोखाधड़ी की संभावनाओं को खत्म करना है. पोषण ट्रैकर, मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के तहत कुपोषण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चंडीगढ़ के सभी 450 आंगनबाड़ी केंद्रों में इस ट्रैकर को सफलतापूर्वक लागू किया गया है.