जींद में बिजनेस में पार्टनर बनाने का झांसा देकर सवा 16 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किरयाने की दुकान चलाता है. 25 फरवरी 2021 को गांव मुआना निवासी राजपाला आया और उसके चाचा अशोक मित्तल को कंपनी का एजेंट बताया और कंपनी का प्लान बताया. जिसके बाद धोखाधड़ी का सिलसिला शुरू हुआ.
बिजनेस के नाम पर लगाया लाखों का चूना, पुलिस कर रही मामले की जांच
Published : Aug 30, 2024, 2:33 PM IST
जींद में बिजनेस में पार्टनर बनाने का झांसा देकर सवा 16 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किरयाने की दुकान चलाता है. 25 फरवरी 2021 को गांव मुआना निवासी राजपाला आया और उसके चाचा अशोक मित्तल को कंपनी का एजेंट बताया और कंपनी का प्लान बताया. जिसके बाद धोखाधड़ी का सिलसिला शुरू हुआ.