लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने हरियाणा में पार्टी की हार को लेकर एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने हरियाणा के जाट समाज के लोगों से यूपी के जाटों की तरह अपनी मानसिकता बदलने की सलाह दी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बसपा ने इस उम्मीद के साथ गठबंधन किया था कि पार्टी के कुछ प्रत्याशी जीतने में सफल होंगे. वोट प्रतिशत बढ़ेगा, जिससे आने वाले दिनों में बहुजन समाज पार्टी को फायदा होगा, लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती की उम्मीद पर उस वक्त पानी फिर गया जब हरियाणा के चुनाव नतीजे आए और पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया.
जाट समाज के वोट नहीं देने से हरियाणा में बसपा हारी, यूपी के जाटों की तरह मानसिकता बदलने की दी सलाह, मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 8, 2024, 11:00 PM IST
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने हरियाणा में पार्टी की हार को लेकर एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने हरियाणा के जाट समाज के लोगों से यूपी के जाटों की तरह अपनी मानसिकता बदलने की सलाह दी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बसपा ने इस उम्मीद के साथ गठबंधन किया था कि पार्टी के कुछ प्रत्याशी जीतने में सफल होंगे. वोट प्रतिशत बढ़ेगा, जिससे आने वाले दिनों में बहुजन समाज पार्टी को फायदा होगा, लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती की उम्मीद पर उस वक्त पानी फिर गया जब हरियाणा के चुनाव नतीजे आए और पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया.