कालाढुंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि पार्टी आगामी चुनावों को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में पार्टी दो उपचुनाव हारी है, लेकिन दोनों विधानसभा सीटें उनकी पार्टी के पास नहीं थीं. मंगलौर में कम मतों से पार्टी प्रत्याशी हारा. बदरीनाथ विधानसभा सीट पर टिकट वितरण में चूक हुई थी. उन्होंने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में अब यह चूक नहीं होगी. विस सत्र के लिए गैरसैंण रवाना होने से पूर्व बंशीधर ने एफआरएच में एक पेड़ मां के नाम के तहत कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया.
केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव और निकाय चुनावों के लिए पार्टी गंभीर- बंशीधर भगत
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 21, 2024, 9:49 AM IST
कालाढुंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि पार्टी आगामी चुनावों को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में पार्टी दो उपचुनाव हारी है, लेकिन दोनों विधानसभा सीटें उनकी पार्टी के पास नहीं थीं. मंगलौर में कम मतों से पार्टी प्रत्याशी हारा. बदरीनाथ विधानसभा सीट पर टिकट वितरण में चूक हुई थी. उन्होंने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में अब यह चूक नहीं होगी. विस सत्र के लिए गैरसैंण रवाना होने से पूर्व बंशीधर ने एफआरएच में एक पेड़ मां के नाम के तहत कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया.