चतराः जिले के टंडवा में स्थापित एनटीपीसी परियोजना से निर्बाध बिजली और पानी की आपूर्ति की मांग को लेकर भाजपाईयों ने शनिवार से आर्थिक नाकेबंदी सह धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसके पूर्व सांसद कालीचरण सिंह और सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने टंडवा में रैली भी निकाली. प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीसीएल प्रबंधन और एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. रैली सीआरपीएफ कैंप के पास धरना में तब्दील हो गई. वहीं टंडवा मुख्य बाजार के व्यवसायियों ने भी प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं.
चतरा एनटीपीसी की नीतियों के खिलाफ भाजपाईयों ने की आर्थिक नाकेबंदी, परियोजना से निर्बाध बिजली और पानी की मांग
Published : Jun 29, 2024, 10:21 PM IST
चतराः जिले के टंडवा में स्थापित एनटीपीसी परियोजना से निर्बाध बिजली और पानी की आपूर्ति की मांग को लेकर भाजपाईयों ने शनिवार से आर्थिक नाकेबंदी सह धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसके पूर्व सांसद कालीचरण सिंह और सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने टंडवा में रैली भी निकाली. प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीसीएल प्रबंधन और एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. रैली सीआरपीएफ कैंप के पास धरना में तब्दील हो गई. वहीं टंडवा मुख्य बाजार के व्यवसायियों ने भी प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं.