बड़वानी: वाटर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से सेगांव सहित कई वार्ड में लोगों को पानी की समस्या हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले करीब 5 दिनों से जल वितरण व्यवस्था ठप है. लोग निजी टैंकर बुलाकर पानी भरवा रहे हैं. नगर पालिका ने एक दिन पूर्व मात्र एक टैंकर भेजा था, लेकिन कुछ ही लोगों को पानी मिला. यदि जल्द जल वितरण शुरू नहीं हुआ तो प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि डिवाइडर और सड़क निर्माण की खुदाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. नगरपालिका का कहना है कि क्षतिग्रस्त पाइप की दुरस्ती में टीम लगातार लगी हुई है.
बड़वानी में जल आपूर्ति बाधित, ग्रामीणों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 14, 2024, 4:40 PM IST
बड़वानी: वाटर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से सेगांव सहित कई वार्ड में लोगों को पानी की समस्या हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले करीब 5 दिनों से जल वितरण व्यवस्था ठप है. लोग निजी टैंकर बुलाकर पानी भरवा रहे हैं. नगर पालिका ने एक दिन पूर्व मात्र एक टैंकर भेजा था, लेकिन कुछ ही लोगों को पानी मिला. यदि जल्द जल वितरण शुरू नहीं हुआ तो प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि डिवाइडर और सड़क निर्माण की खुदाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. नगरपालिका का कहना है कि क्षतिग्रस्त पाइप की दुरस्ती में टीम लगातार लगी हुई है.