रामपुरः राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने बिलासपुर की बत्ती गुल हो जाने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन मिलाया तब किसी ने उनका फोन तक उठाने की ज़हमत गवारा नहीं की. फोन न उठाए जाने से गुस्साए मंत्री सीधे विद्युत विभाग के कार्यालय ही पहुंच गए. अधिकारियों को जमकर हड़काया और बंद कराने तक की धमकी दे डाली. बलदेव सिंह औलख ने कहा कि उनके विधानसभा में बिजली सप्लाई ठीक है. लेकिन वह चाहते हैं कि किसान, व्यापारी को ठीक बिजली मिले. क्योंकि किसान का यह धान रोपााई का पीरियड है.
बत्ती गुल होने पर बिजली विभाग कार्यालय पहुंच गए राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, अधिकारियों पर भड़के
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 3, 2024, 10:30 PM IST
रामपुरः राज्य मंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने बिलासपुर की बत्ती गुल हो जाने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन मिलाया तब किसी ने उनका फोन तक उठाने की ज़हमत गवारा नहीं की. फोन न उठाए जाने से गुस्साए मंत्री सीधे विद्युत विभाग के कार्यालय ही पहुंच गए. अधिकारियों को जमकर हड़काया और बंद कराने तक की धमकी दे डाली. बलदेव सिंह औलख ने कहा कि उनके विधानसभा में बिजली सप्लाई ठीक है. लेकिन वह चाहते हैं कि किसान, व्यापारी को ठीक बिजली मिले. क्योंकि किसान का यह धान रोपााई का पीरियड है.