बालाघाट: जिले के किसानों ने बुधवार को ट्रैक्टर रैली निकाली. यह रैली बघोली से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र परसवाड़ तक निकाली गई. इस दौरान किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी सौंपा. किसान नेता संदीप तुरकर ने कहा, सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान और 2700 रुपये प्रति क्विंटल गेंहू खरीद की बात कही थी, लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर गई, अब 2300 में खरीद की बात कह रही है. इसके अलावा उन्होंने कृषि यंत्रों को जीएसटी मुक्त करने की भी मांग की.
बालाघाट में किसानों ने निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली, सरकार से कर दी 4 बड़ी मांग
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 25, 2024, 10:19 PM IST
बालाघाट: जिले के किसानों ने बुधवार को ट्रैक्टर रैली निकाली. यह रैली बघोली से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र परसवाड़ तक निकाली गई. इस दौरान किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी सौंपा. किसान नेता संदीप तुरकर ने कहा, सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान और 2700 रुपये प्रति क्विंटल गेंहू खरीद की बात कही थी, लेकिन अब वह अपने वादे से मुकर गई, अब 2300 में खरीद की बात कह रही है. इसके अलावा उन्होंने कृषि यंत्रों को जीएसटी मुक्त करने की भी मांग की.