जसवंतनगर/इटावा: सैफई क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामेत में तैनात सहायक अध्यापिका लीना सिंह चौहान को खंड शिक्षा अधिकारी सैफई पर गंभीर आरोप लगाना व शिकायत की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा पड़ गया है. दरअसल, जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने कमेटी गठित कर जांच कराई थी, जिसमें शिकायत फर्जी पाई गई. इसके बाद झूठी शिकायत करने, अधिकारियों की छवि धूमिल करने, शिक्षण कार्य में रुचि न लेने, लगातार अनुपस्थिति रहने में दोषी मानते हुए सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया.
झूठी शिकायत करना सहायक अध्यापिका को पड़ा महंगा, डीएम ने किया सस्पेंड
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 18, 2024, 10:49 PM IST
जसवंतनगर/इटावा: सैफई क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामेत में तैनात सहायक अध्यापिका लीना सिंह चौहान को खंड शिक्षा अधिकारी सैफई पर गंभीर आरोप लगाना व शिकायत की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा पड़ गया है. दरअसल, जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने कमेटी गठित कर जांच कराई थी, जिसमें शिकायत फर्जी पाई गई. इसके बाद झूठी शिकायत करने, अधिकारियों की छवि धूमिल करने, शिक्षण कार्य में रुचि न लेने, लगातार अनुपस्थिति रहने में दोषी मानते हुए सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया.