लखनऊ: यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से प्रदेश भर के धार्मिक स्थलों व मंदिरों का जीर्णाेद्धार का काम बहुत तेजी से कराया जा रहा है. लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-रायबरेली सीमा पर सई नदी के तट पर स्थित प्राचीन भवरेशवर महादेव मंदिर का विकास और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. इसके लिए पर्यटन विभाग ने 05 करोड़ रुपये के बजट जारी किया है. मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी, बेंच, शेड बनाया जाएगा.
लखनऊ-रायबरेली सीमा पर स्थित प्राचीन भवरेशवर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण होगा, 5 करोड़ रुपये होंगे खर्च
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 3, 2024, 7:35 PM IST
लखनऊ: यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से प्रदेश भर के धार्मिक स्थलों व मंदिरों का जीर्णाेद्धार का काम बहुत तेजी से कराया जा रहा है. लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-रायबरेली सीमा पर सई नदी के तट पर स्थित प्राचीन भवरेशवर महादेव मंदिर का विकास और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. इसके लिए पर्यटन विभाग ने 05 करोड़ रुपये के बजट जारी किया है. मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी, बेंच, शेड बनाया जाएगा.