झांसी: जिले में 18 वर्षीय छात्रा के आत्महत्या करने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रतिनिधिमंडल झांसी भेजा. झांसी पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली. प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से भी मुलाकात की और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और पीड़ित के परिवार को मुआवजा देने के लिए कहा. दरअसल, छात्र ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने अपनी मौत का कारण छात्रवृत्ति न मिलना और कई दिन से अधिकारियों के चक्कर लगाने से परेशान होना बताया था.
स्कॉलरशिप न मिलने पर सुसाइड करने वाली छात्रा के घर पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल, डीएम से की ये मांग
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 26, 2024, 10:03 PM IST
झांसी: जिले में 18 वर्षीय छात्रा के आत्महत्या करने के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रतिनिधिमंडल झांसी भेजा. झांसी पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली. प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से भी मुलाकात की और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और पीड़ित के परिवार को मुआवजा देने के लिए कहा. दरअसल, छात्र ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने अपनी मौत का कारण छात्रवृत्ति न मिलना और कई दिन से अधिकारियों के चक्कर लगाने से परेशान होना बताया था.