कानपुरः कानपुर में आईएएस ऑफिसर बताकर लोगों से सरकारी नौकरी दिलवाने का लालच देकर उनसे लाखों की ठगी करने वाले को कर्नलगंज थाने की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. बीते साल जनवरी में विजयनगर के अमर सिंह ने अमित सिंह और पिता सतेंद्र बहादुर के खिलाफ सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 21 लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था. अमित सिंह ने खुद को IAS अधिकारी बताया था. कर्नलगंज थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी सतेंद्र को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, अब अमित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
IAS ऑफिसर बताकर सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 1, 2024, 10:24 AM IST
कानपुरः कानपुर में आईएएस ऑफिसर बताकर लोगों से सरकारी नौकरी दिलवाने का लालच देकर उनसे लाखों की ठगी करने वाले को कर्नलगंज थाने की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. बीते साल जनवरी में विजयनगर के अमर सिंह ने अमित सिंह और पिता सतेंद्र बहादुर के खिलाफ सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 21 लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था. अमित सिंह ने खुद को IAS अधिकारी बताया था. कर्नलगंज थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी सतेंद्र को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, अब अमित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.