ETV Bharat / snippets

वाराणसी से दिल्ली जाने वाली गरीब रथ में 7 जुलाई से 664 अतिरिक्त बर्थ की सौगात

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 8:03 PM IST

664 additional berths in Varanasi to Delhi Garib Rath from July 7
वाराणसी से दिल्ली जाने वाली गरीब रथ में 664 अतिरिक्त बर्थ मिलेंगी (फोटो क्रेडिट- भारतीय रेल)

लखनऊ: वाराणसी से लखनऊ होकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक चलने वाली 22541/22542 गरीब रथ एक्सप्रेस में जुलाई से 664 अतिरिक्त बर्थ हो जाएंगी. 7 जुलाई से इस बदलाव का फायदा यात्रियों को मिलने लगेगा. दिल्ली और वाराणसी चलने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी से चलने वाली ट्रेन में 07 जुलाई से और आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी में 08 जुलाई से एलएचबी रेक लगेंगे. थर्ड एसी इकॉनमी 20 और जनरेटर के साथ लगेज यान के 02 कोचों समेत कुल 22 कोच लगेंगे.

लखनऊ: वाराणसी से लखनऊ होकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक चलने वाली 22541/22542 गरीब रथ एक्सप्रेस में जुलाई से 664 अतिरिक्त बर्थ हो जाएंगी. 7 जुलाई से इस बदलाव का फायदा यात्रियों को मिलने लगेगा. दिल्ली और वाराणसी चलने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत हो जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी से चलने वाली ट्रेन में 07 जुलाई से और आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी में 08 जुलाई से एलएचबी रेक लगेंगे. थर्ड एसी इकॉनमी 20 और जनरेटर के साथ लगेज यान के 02 कोचों समेत कुल 22 कोच लगेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.