वाराणसी: यूपी के वाराणसी में हर घर तिरंगा अभियान को गति देने के लिए अधिकारी की जान से जुटे हैं. इस बार 4 लाख घरों में तिरंगा लगाए जाने की तैयारी है. इस बार जिले के अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां दी गई है. इनमें कुल चार लाख घरों में तिरंगा लगवाना है. इसके लिए वाराणसी नगर निगम को अकेले 2 लाख तिरंगा लगाए जाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस बारे में नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 13 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो जाएगी, जो 15 अगस्त तक चलेगी.
हर घर तिरंगा अभियान के तहत बनारस में फहराए जाएंगे 4 लाख झंडे
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 10, 2024, 9:10 PM IST
वाराणसी: यूपी के वाराणसी में हर घर तिरंगा अभियान को गति देने के लिए अधिकारी की जान से जुटे हैं. इस बार 4 लाख घरों में तिरंगा लगाए जाने की तैयारी है. इस बार जिले के अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां दी गई है. इनमें कुल चार लाख घरों में तिरंगा लगवाना है. इसके लिए वाराणसी नगर निगम को अकेले 2 लाख तिरंगा लगाए जाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस बारे में नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 13 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो जाएगी, जो 15 अगस्त तक चलेगी.