अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी खरीदने पर यहां मिलेगी भारी छूट और उपहार; 12 हजार रुपये में डायमंड रिंग उपलब्ध - Akshaya Tritiya - AKSHAYA TRITIYA
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 8, 2024, 8:42 PM IST
मेरठः अक्षय तृतीया पर्व को लेकर मेरठ में पहली बार सर्राफा व्यापारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए तमाम ऑफर इस बार देने का मन बनाया है. इस खास दिन के लिए स्वर्ण नगरी के नाम से विख्यात मेरठ में सर्राफा बाजार में रौनक है. 10 मई को अक्षय तृतीया पर्व से पहले मेरठ में सर्राफा व्यापारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए खास तरह की पहल की है. सर्राफा व्यापारियों ने बताया कि ग्राहकों के लिए इस बार हर ज्वेलर ने कुछ ना कुछ छूट देने की योजना पहले से ही बना ली है. सोने-चांदी और हीरे के गहनों के मेकिंग चार्ज में छूट दी जा रही है. सर्राफा बाजार में 75 वर्ष पुरानी ज्वेलरी की फर्म चलाने वाले सन्नी सपरा ने बताया कि इस बार सोने आभूषणों के साथ-साथ हीरे से निर्मित गहने भी अलग अलग रेंज में उपलब्ध हैं. जो कि लोगों को बेहद ही आकर्षित करेंगे. उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है, ज़ब अक्षय तृतीया पर बाजार में सभी ने एक साथ ग्राहकों के लिए उपहार देने की योजना बनाई है. बता दें कि वेस्ट यूपी के मेरठ को स्वर्णनगरी के नाम से भी जाना जाता है . यहां निर्मित विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी की देशभर में डिमांड है.