तमिलनाडु: मां के ठुकराने पर उद्यान में हाथी के बच्चे की देखभाल, देखें वीडियो - jumbo - JUMBO
🎬 Watch Now: Feature Video
By ANI
Published : Jun 10, 2024, 2:19 PM IST
तमिलनाडु के नीलगिरी में एक हाथी का बच्चा अपनी मां से अलग हो गया. उसे नीलगिरी जिले के मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान के हाथी आहार शिविर में ले जाया गया. शिविर में वन विभाग के अधिकारियों ने इसे लैक्टोज दूध पिलाया. इसका वजन लगभग 150 किलोग्राम है. अधिकारियों ने उसे मां से मिलाने का प्रयास किया लेकिन मां ने उसे अस्वीकार कर दिया और भाग गई. वन विभाग द्वारा हाथी के बच्चे की देखभाल की जाएगी. यह तीसरा बच्चा हाथी है जो अपनी माँ से अलग हो गया है. इस क्षेत्र में बच्चों के अपनी मां से अलग होने की घटनाएं बढ़ गई है.