शादी के बंधन में बंधे 42 जोड़े, बारात के साथ जमकर थिरके विधायक मुकेश टंडन
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रामलीला मैदान पर सामूहिक विवाह और निकाह का आयोजन किया गया. यह आयोजन विदिशा जनपद पंचायत और नगर पालिका विदिशा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विदिशा विधायक मुकेश टंडन, जनपद पंचायत अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा मौजूद रहे. इस मौके पर विधायक बारात के साथ विधायक भी जमकर डांस करते हुए नजर आए. इस कन्यादान योजना के आयोजन में कुल 42 जोड़े थे. 36 जोड़ों ने विवाह के लिए सात फेरे लिए और 6 जोड़ों के निकाह पढ़वाए गए. मीडिया से बात करते हुए विधायक मुकेश टंडन ने सभी नव दंपति को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि ''पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना को प्रारंभ किया गया था. निरंतर रूप से वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव और व्यापक स्तर पर आयोजित कर रहे हैं.''