वीडी शर्मा ने फिर दिया विवादास्पद बयान- राहुल गांधी व कांग्रेस नेताओं के खून में अंग्रेजों और मुगलों के जींस - VD Sharma controversial statement - VD SHARMA CONTROVERSIAL STATEMENT
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 4, 2024, 11:24 AM IST
छतरपुर। मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस व राहुल गांधी को लेकर फिर विवादास्पद बयान दिया है. वीडी शर्मा ने कहा "अंग्रेजों और मुगलों के जीन्स आज भी कांग्रेसियों के खून में हैं." खजुराहो एयरपोर्ट पर वीडी शर्मा ने कहा "इस देश का दुर्भाग्य है कि देश के लोकतंत्र के मंदिर में विपक्ष के नेता ने हिन्दुओं को हिंसक बताया है. ऐसा वही व्यक्ति बोल सकता है जिसके खून में हिंदुत्व का विरोध है और ये पक्की बात है राहुल गांधी के खून में किसके जीन्स हैं. मैने तो पहले ही कहा कि अंग्रेज चले गए, लेकिन इनके जीन्स आज भी कांग्रेसियों के खून में हैं या मुगलों के जीन्स हैं. कांग्रेस के लोग ही ऐसी भाषा बोल सकते हैं. देश की जनता कांग्रेस को फिर करारा जवाब देगी."