राष्ट्र प्रेम के गीतों से सराबोर हुआ जयपुर, बैंड वादकों ने प्रस्तुति से जीता दर्शकों का दिल - Programs on Rajasthan Police Day - PROGRAMS ON RAJASTHAN POLICE DAY
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 12, 2024, 9:57 PM IST
जयपुर. राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 2024 के उपलक्ष में पुलिस की ओर से बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राजस्थान पुलिस बैंड की ओर से जवाहर सर्किल को सुरों से सजाया गया. बैंड वादकों ने अपनी मनोरम प्रस्तुति से सभी लोगों का दिल जीत लिया. वहीं, प्रदेश भर में आयोजित हुए ब्लड डोनेशन कैम्प में 2 हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों ने रक्तदान किया. देशभक्ति से सराबोर इस कार्यक्रम में विभिन्न सुर तो सजे ही, खुशनुमा मौसम के बीच जवाहर सर्किल उद्यान की प्राकृतिक छटा, हरियाली घटा और वृक्षों पर सजाई गई रोशनी के बीच धुनों ने वहां बैठे दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.