WATCH: ब्रेक डांसिग अब ओलंपिक खेल, देखें टॉप मूव्स - break dancing an Olympic sports
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 15, 2024, 5:46 PM IST
नई दिल्ली : ब्रेक डांसिंग अब एक ओलंपिक खेल बन गया है. पेरिस खेलों 2024 में पहली बार ब्रेक डांसिंग खेल के रूप में शामिल होगा. 2024 में पेरिस खेलों से ब्रेक डांसिंग एक ओलंपिक खेल बन जाएगा. वीडियोग्राफिक के जरिए देखिए ब्रेक डांसिंग के कुछ बुनियादी मूव्स.
ब्रेक डांसिंग के टॉप मूव्स इस प्रकार हैं :-
- द टॉप रॉक : जमीन पर हरकत करने से पहले खड़े होकर डांस स्टेप्स की एक सीरीज
- सिक्स स्टैप : शरीर को बाहों से जमीन से ऊपर रखते हुए पैरों को इधर-उधर घुमाना
- फ्रीज : जमीन पर संतुलन बनाते हुए और आमतौर पर पैरों से जमीन को छुए बिना कई सेकंड तक एक स्थिति में बने रहना
- द फ्लेयर : बारी-बारी से दोनों हाथों के बीच धड़ को संतुलित करते हुए और पैरों को नीचे की ओर निरंतर घेरे में घुमाना
बता दें कि, इस प्रतियोगिता (ब्रेक डांसिंग) में दो ब्रेकर्स डांसर्स के बीच मुकाबला होता है, जो संगीत पर एक के बाद एक नृत्य करते हैं. इसमें कोई अनिवार्य मूव्स नहीं होते हैं, ब्रेकर्स अपनी बारी आने पर अपने अनुसार कोई भी मूव्य कर सकता है. पांच जज छह मानदंडों- रचनात्मकता, व्यक्तित्व, तकनीक, विविधता, प्रदर्शन और संगीतात्मकता पर प्रदर्शन की मार्किंग करते हैं.