बस्ती में मंदिर में चड्डी चोर ने दान पात्र पर किया हाथ साफ, CCTV फुटेज से पुलिस ढूंढ रही सुराग - thief stole donation box at temple - THIEF STOLE DONATION BOX AT TEMPLE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 30, 2024, 9:15 PM IST
बस्ती: जिले सोनहा थाना क्षेत्र के पौराणिक मंदिर बैड़वा माता के परिसर में रखे दान पात्र को एक चड्डी पहने चोर ने चुरा लिया. इस चोर की करतूत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके बाद बस्ती पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे चोर मुंह को ढककर चोरी करने पहुंचा. काफी जद्दोजहद के बाद चड्डी चोर को सफलता मिली और कंधे पर दान पात्र को लेकर फुर्र हो गया.
वहीं, इस चोरी की घटना की जानकारी सुबह जब मंदिर के पुजारी को हुई, तो वे भौचक्के रहे गए और उन्होंने तत्काल इस वारदात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया. चोरी की पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस विवेचना में जुट गई है. वहीं, मंदिर के पुजारी का कहना है कि भगवान के मंदिर में दान पात्र ही जब सुरक्षित नहीं है, तो आम लोग क्या सुरक्षित होंगे.
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी बताया कि चोरी की घटना की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मथुरा में पानी की टंकी गिरी; मलबे में दबने से 6 लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Water tank collapses in Mathura