मंदिर के दानपात्र से चोरों ने उड़ाई दान राशि, CCTV में कैद हुई वारदात - Theft In Temple - THEFT IN TEMPLE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 10, 2024, 7:05 PM IST
केशवरायपाटन(बूंदी). जिले के केशवरायपाटन क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. पिछले 24 माह में हनुमान मंदिर में पांच बार चोरी की वारदात हो चुकी है. वहीं, अब मंगलवार देर रात को फिर से चोरों ने यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, इस घटना के बाद से ही श्रद्धालुओं में रोष है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आड़ागेला बालाजी मंदिर के दानपात्र से चोरों ने दान राशि उड़ा दी. इसका पता बुधवार को तब लगा, जब पुजारी सुबह पूजा करने आए. वहां, पुजारी ने देखा कि मंदिर का दानपात्र का ताला टूटा है. ऐसे में पुजारी ने इसकी सूचना मंदिर समिति के सदस्यों को दी. वहीं, मंदिर समिति के सदस्यों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. इधर, चोरी की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ऐसे में अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.