International Dance Day: 3 साल की उम्र में सीखा कथक, आज दुनिया भर में बनाई पहचान, मिलिये कथक नृत्यांगना ऋचा जैन से - INTERNATION DACNE DAY 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Internation Dacne Day 2024: दुनिया भर में 29 अप्रैल को इंटरनेशनल डांस डे मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य हैं डांस के प्रति लोगों की रूचि को बढ़ाना और आज की युवा पीढ़ी को नृत्य के अलग-अलग रूपों से रूबरू कराना. ETV भारत ने ऋचा जैन जो एक कथक कलाकार हैं उनसे इस दिन पर खास बातचीत की. जो बीते 15 साल से लोगों को कथक का प्रशिक्षण दे रही है. ऋचा ने तीन साल की छोटी उम्र में अपनी कथक यात्रा शुरू की थी और अपने अथक प्रयासों से उन्होंने शास्त्रीय नृत्य की बारीकियों और पेचीदगियों को सीखा और आज इसकी प्रतिपादक(प्रमोटर)के रूप में वह कथक कथा वाचन की परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं. ऋचा जैन एक कथक प्रतिपादक हैं जो कथक नृत्य कर रही हैं, इसके अलावा, वो विदेश मंत्रालय के तहत भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के साथ एक पैनलबद्ध कलाकार हैं और भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ए-ग्रेड कलाकार हैं.