thumbnail

सीधी जिले के इस स्कूल में मासूम बच्चों से साफ कराए जाते हैं टॉयलेट, DEO ने दिए जांच के आदेश - children clean school toilets

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 10:54 AM IST

सीधी। मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा की बदहाली को लेकर लगातार चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. अब सीधी जिले के एक स्कूल में बच्चों के हाथ में कलम के स्थान पर टॉयलेट ब्रश शिक्षकों ने पकड़ा दिया. ये बच्चे स्कूल का टॉयलेट साफ करते हैं. मामला सीधी जिले के मझौली संकुल अंतर्गत तिलवारी प्राथमिक पाठशाला स्कूल का है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पैरेंट्स में कापी रोष देखा जा रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मासूम बच्चों से टॉयलेट साफ कराया जा रहा है. बता दें कि भले ही सरकार स्कूलों के लिए विभिन्न योजनाएं लागू कर रही है लेकिन शिक्षक सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने में जुटे हैं. बच्चों द्वारा स्कूल में शौचालय साफ करने के मामले में सीधी जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमलाल मिश्रा ने तत्काल जांच टीम का गठन किया और जांच के बाद कार्रवाई का आदेश दिए हैं.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.