महाराणा प्रताप जयंती पर कांग्रेस विधायक बने आकर्षण का केंद्र, डांस कर दिखाई तलवारबाजी के हुनर - seoni MLA fencing on Maharana Pratap Jayanti - SEONI MLA FENCING ON MAHARANA PRATAP JAYANTI
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 9, 2024, 10:48 PM IST
सिवनी। राजपूत क्षत्रिय समाज ने भीमगढ़ रोड स्थित बैनगंगा पेट्रोल पंप कृषि फार्म हाउस छपारा में महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया. इसको लेकर देर शाम विभिन्न प्रकार के झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जब शोभा यात्रा बस स्टैंड छपारा पहुंची तो वहां क्षत्रिय समाज के अनेक लोगों ने तलवारबाजी का प्रदर्शन किया. इस दौरान केवलारी विधायक रजनीश सिंह आकर्षण का केंद्र रहे. लोगों को तलवारबाजी करते देख मौजूद विधायक भी खुद को रोक नहीं सके. विधायक ने कार्यक्रम में डांस करने के साथ ही तलवारबाजी के करतब दिखाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. बता दें कि केवलारी विधायक एक अच्छे कलाकार भी हैं. वे हर साल अपने गृह ग्राम में होने वाले रामलीला में भी हिस्सा लेकर अपनी कला का हुनर मंच पर दिखाते हैं.