नागार्जुन सागर की रिटेनिंग दीवार ढही, पानी-पानी हुआ पंप हाउस - Telangana - TELANGANA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 8, 2024, 7:55 PM IST
हैदराबाद: नागार्जुन सागर बांध पर एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां सुनकीशाला परियोजना की एक रिटेनिंग दीवार ढह गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना 1 अगस्त को सुबह 6 बजे हुई थी, लेकिन जल बोर्ड के अधिकारियों ने मामले को गोपनीय रखा, जिससे सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं.
सुरंगों में पानी को घुसने से रोकने के लिए बनाई गई रिटेनिंग दीवार ढहने के तुरंत बाद सुनकीशाला पंप हाउस में पानी भर गया. यह घटना साइट पर सैकड़ों श्रमिकों की शिफ्ट बदलने के दौरान हुई, जिससे एक बड़ी त्रासदी होने से बाल-बाल बच गई. राहत की बाद यह है कि घटना कोई जनहानि नहीं हुई.